अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
लिफ्ट लेना भारी पडा, महिला को ट्रक ने कुचला
चाकण./दि. 6- तेज रफ्तार ट्रक द्बारा पीछे से टक्कर मार देने से दुपहिया सवार महिला की जगह पर ही जान चली गई. महिला ने बाइक सवार से लिफ्ट ली थी. यह लिफ्ट उसकी जान पर बन आयी. खेड तहसील के वराले गांव की परिधि के स्पिनी कंपनी के पास बुधवार सुबह 7 बजे यह हादसा हुआ. मृत महिला का नाम कविता कृष्णा देवकर (30, आंबेठाण) है. कविता को लिफ्ट देनेवाले दुपहिया सवार बालाजी लालसिंह राठोड (40) ने महालुंगे इंगले के एमआयडीसी थाने में ट्रक चालक के विरूध्द शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक दत्तात्रय लोखंडे के विरूध्द विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. उप निरीक्षक संतोष गिरनार आगे जांच व कार्रवाई कर रहे हैं.