तलवारबाज खिलाडी लडकी ने लगाई फांसी
पुलिस की पुत्री ने अब तक तलवारबाजी में पांच मेडल जीते
* औरंगाबाद पडेगांव परिसर की सनसनीखेज घटना
औरंगाबाद/ दि.14– पुलिस कर्मचारी की बेटी और तलवारबाज खिलाडी अब्रोकांती वडनेरे नाम लडकी ने खुद के घर में पंखे के सहारे साडी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना औरंगाबाद के पडेगांव परिसर में उजागर हुई. उस युवती ने आत्महत्या जैसा घातक कदम क्यों उठाया? इस दिशा में पुलिस तहकीकात कर रही हेै.
अब्रोकांती शामकांत वडनेरे (19, दक्षता कॉलोनी, पडेगांव) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती का नाम है. इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार अब्रोकांती हाल ही में नाशिक में आयोजित तलवार बाजी प्रतियोगिता में शामिल हुई थी. उसके पिता पुलिस मुख्यालय में पुलिस कर्मचारी है और मां गृहणी है और बडा भाई उच्च शिक्षा ले रहा है. अब्रोकांती हाल ही में 12 वीं की परीक्षा पास हुई थी. उसने पाथरी स्थित पाथरीकर महाविद्यालय में बीसीएस के पहले वर्ष में प्रवेश लिया था. इसके साथ ही तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेती थी. वह रोजाना प्रशिक्षण लेने के लिए भी जाती थी. नाशिक में हुई तलवारबाजी प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद दो दिन पहले ही वह घर लोैटी थी. मंगलवार की दोपहर भाई महाविद्यालय और माता-पिता घर के बाहर गए थे. उसने बेडरुम में लगे पंखे के हुक से साडी बांधकर खुद को फांसी लगा ली. दोपहर के समय माता-पिता घर आये. तब उन्हें उनकी बेटी फांसी के फंदे पर झूलती हुई दिखाई दी. उसने यह घातक कदम क्यों उठाया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया हेै. पुलिस तहकीकात कर रही है.