अन्य शहर

टाटाएस से हो रही गोवंश तस्करी पकडी

जयस्तंभ चौक पर नाकाबंदी कर दबोचा

मोर्शी/दि.4– टाटाएस वाहन में 7 गोवंश को निर्दयता से भरकर की जा रही तस्करी का मोर्शी पुलिस ने पर्दाफाश किया. पुलिस ने जयस्तंभ चौक में नाकाबंदी कर संदिग्ध टाटाएस को रोककर उसमें से 7 बैल जब्त किये. इस कार्रवाई में गाडी समेत 5 लाख 50 हजार का माल जब्त किया गया है.
मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से मोर्शी मार्गे गोवंश तस्करी की जाती है. गोवंश तस्करों पर नकेल कसने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बावजूद भी गोवंश तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहे है. मोर्शी पुलिस को संबंधित टाटाएस क्रमांक एमएच 30 बीडी 1423 से गोवंश तस्करी किये जाने की जानकारी मिली. जिस पर पुलिस ने जयस्तंभ चौक पर नाकाबंदी कर वाहन रोका. टाटाएस पर हरे रंग की नेट ओढाई गई थी. ग्रीन नेट से पैक टाटाएस के भीतर 7 बैल भरे दिये गये. सभी के पांव व मूंह बांधे गये थे, ताकि इस गो-तस्करी की भनक ना लगे. पुलिस ने वाहन चालक शेख महबूब शेख रहीम (19, वाशिम) को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरु की गई है. पुलिस ने बताया कि, इन जानवरों को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर व पांव व मूंह बांधकर निर्दयता से भरा गया था.

Related Articles

Back to top button