अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुस्लिम आरक्षण को लेकर तेदेपा ने बढाया भाजपा का टेंशन

नई दिल्ली/दि.8 – आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी व जनसेना पार्टी के साथ युति करते हुए चुनाव लडने वाली और विजयी रहने वाली चंद्राबाबू नायडू की तेलगू देसम पार्टी (तेदेपा) ने मुस्लिम आरक्षण के संदर्भ में एक बडा बयान जारी किया है. जिसके तहत तेदेपा नेता आर रविद्रकुमार ने दावा किया कि, आंध्रप्रदेश में मुस्लिम समाज को दिया गया आरक्षण आगे भी जारी रहेगा. केंद्र में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण से ठीक पहले तेदेपा की ओर से किये गये इस दावे को लेकर भाजपा के लिए मुश्किलें बढती नजर आ रही है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, एक माह पहले ही तेदेपा प्रमुख चंद्राबाबू नायडू ने स्पष्ट किया था कि, भले ही उनका सहयोगी दल रहने वाले भाजपा ने धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने का दावा किया है. लेकिन उनकी पार्टी आंध्रप्रदेश में मुस्लिम आरक्षण को जारी रखेगी, क्योंकि वे शुरुआत से ही मुस्लिम समाज के लिए 4 फीसद आरक्षण का समर्थन करते आये है और यह आगे भी जारी रहेगा. पार्टी प्रमुख नायडू के इसी बयान अब उनके पार्टी के नेता आर. रविंद्रकुमार ने भी दोहराया है.

 

Related Articles

Back to top button