कार की टक्कर से शिक्षक की मौत

दुपहिया पर सवार होकर विवाह समारोह से लौट रहे थे

बुलढाणा/दि.15 – जिले के साखरखेर्डा-लव्हाला मार्ग पर बीती रात तेज रफ्तार कार द्वारा दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते दुपहिया व सवार वैभव टाले (27, मलकापुर पांगरा) नामक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. वैभव टाले देऊलगांव राजा पंचायत समिति अंतर्गत जांभोरा स्थित जिप शाला में शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गोरेगांव निवासी शेलके परिवार द्वारा साखरखेर्डा स्थित मंगल कार्यालय में वैवाहिक समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें रिश्तेदार रहने के चलते मलकापुर पांगरा निवासी टाले परिवार के सभी सदस्य भी हाजिर हुए थे. जिनमें वैभव टाले का भी समावेश था. जो विवाह समारोह संपन्न होने के बाद अपनी दुपहिया पर सवार होकर सारशीव गांव की ओर जाने के लिए निकले तभी साखरखेर्डा से गव्हाला मार्ग पर मोहखेड खेत परिसर के निकट कार क्रमांक एमएच-38/एडी-3803 ने वैभव टाले की दुपहिया को जोरदार टक्कर मारी. इस समय वैभव टाले का दुपहिया वाहन कार के अगले हिस्से में फस गया और वह कार टाले सहित उनके दुपहिया वाहन करीब 20 फीट तक घसीटते हुए लेकर गई. इस समय वैभव के सिर पर जबरदस्त चोट लगने की वजह से उनका काफी खून बह गया. इसी दौरान सरपंच नितिन ठोसरे अपने मित्र अशोक इंगले के साथ चिखली से साखरखेर्डा की ओर जा रहे थे. जिन्होंने वैभव को सडक किनारे लहुलुहान पडा देखा तो इसकी जानकारी तुरंत ही साखरखेर्डा पुलिस को दी. पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए वैभव टाले के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वैभव टाले के परिवार में पत्नी व एक बेटी सहित मां तथा दो भाई है. वैभव के पिता जिला परिषद प्राथमिक शिक्षक थे. जिनकी आकस्मिक मौत हो जाने के चलते वैभव टाले को अनुकंपा तत्व पर शिक्षक की नौकरी मिली थी. इसके अलावा वैभव टाले के दोनों भाई भी सरकारी नौकरी में है.

Back to top button