मुंबई/ दि. 4- मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे के जीवन पर आधारित फिल्म ‘संघर्ष योध्दा’ का धमाकेदार टीजर जारी हुआ है. आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे द्बारा किए गये आंदोलन के ईर्द-गिर्द फिल्म रहने की बात टीजर से स्पष्ट हो रही है. फिल्म में मनोज जरांगे के संघर्ष के अनेक पहलू से भी पर्दा उठेगा. वे दावा करते दिखते हैं ंकि पत्नी से कह दिया है, लौटा तो तेरा…. गया तो समाज का.
* प्रदर्शन के लिए तैयार
जरांगे के जीवन पर बनी फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार होने का दावा करते हुए सोनाई फिल्म क्रियेशन ने अगली 26 अप्रैल को प्रदर्शित करने की घोषणा की है. कंपनी के गोवर्धन दोलताडे ने फिल्म का लेखन और निर्माण किया है. जरांगे की फिल्म का इंतजार किया जा रहा है. जिसमें लाखों की भीड, गुलाल उडाते जाते लोग और आंदोलन का समस्त वातावरण फिल्माया गया है.
दोलताडे का निर्देेशन
शिवाजी दोलताडे इस फिल्म के निर्देशक हैं. फिल्म में रोहन पाटिल ने मनोज जरांगे का किरदार निभाया है. संवाद और पटकथा डॉ. सुधीर निकम की है. सिनेमा में संदीप पाठक, सागर कारंडे, अरबाज शेख, अभिनेता मोहन जोशी, श्रीनिवास पोकले, संजय कुलकर्णी, अभिनेत्री सुरभी हांडे, माधवी जुवेकर, विजय मिश्रा, विनित भोंडे, सुनील गोडबोले, माधव अभ्यंकर, सोमनाथ अवघडे, किशोर चौगुले, सिध्देश्वर झाडबुके आदि की भूमिकाएं हैं.