ट्रेन प्रस्थान से 12 घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर पार्सल और खेप रखने पर अस्थायी रोक
पश्चिमी रेलवे ने भीड़ नियंत्रण के लिए उठाया कदम
* पर्व एवं त्यौहारों पर होने वाली भीड के मद्देनजर लिया गया निर्णय
मुंबई/दि.31- पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक नया निर्देश जारी किया है. भीड़ को रोकने और वास्तविक यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को प्रतिबंधित करने के बाद, पश्चिमी रेलवे ने मंगलवार को यात्रियों की आवाजाही के लिए जगह खाली करने के लिए ट्रेन के प्रस्थान से 12 घंटे पहले स्टेशन प्लेटफॉर्म पर कोई भी पार्सल और खेप रखने पर अस्थायी प्रतिबंध जारी किया.
दिवाली और छठ पूजा के आगामी त्यौहारों के मौसम के कारण, बांद्रा टर्मिनस, वापी, बोरिवली, उधना और सूरत जैसे पार्सल कार्यालयों में पार्सल खेप में काफी वृद्धि देखी गई है. प्लेटफॉर्म पर ढेर किए जा रहे पार्सल की मात्रा यात्रियों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न कर रही है और इन कार्यालयों में पार्सल को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में चुनौतियों का सामना कर रही है, प्रतिबंध आदेश में कहा गया है कि, यात्रियों की सुरक्षा के मुद्दों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी पार्सल पर्यवेक्षकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 12 घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर कोई भी पार्सल खेप न आने दी जाए, जो तत्काल प्रभाव से 8 नवंबर तक लागू रहेगा.
पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क प्रबंधक विनीत अभिषेक ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की. मध्य और पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने पहले ही प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म टिकटों की बिक्री प्रतिबंधित कर दी है. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों और चिकित्सा ज़रूरत वाले लोगों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है. यात्रियों से आग्रह किया जाता है कि वे त्यौहारों के दौरान एक सहज और सुरक्षित यात्रा अनुभव के लिए नए नियमों का पालन करें.