अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महायुति में फिर तनातनी

अपनी अनदेखी से दोनों डेप्युटी सीएम नाराज

मुंबई/दि.14 – महाराष्ट्र की सत्ता संभाल रही महायुति में एक बार फिर राजी-नाराजी वाला दौर शुरु हो गया है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती निमित्त आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फडणवीस व राज्यपाल के भाषण पश्चात दोनों उपमुख्यमंत्रियों को भाषण हेतु नहीं बुलाया गया. जिसके चलते डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे व अजीत पवार के नाराज रहने की चर्चाओं ने जोर पकड लिया है. जबकि कार्यक्रम पत्रिका में दोनों उपमुख्यमंत्रियों के भाषण होने का उल्लेख करने के साथ ही इसके लिए समय भी तय किया गया था. परंतु ऐन समय पर कार्यक्रम पत्रिका में समय पर बदलाव करते हुए दोनों उपमुख्यमंत्रियों का नामोल्लेख ही नहीं किया गया. जिसके चलते कार्यक्रम खत्म होने के बाद डेप्युटी सीएम अजीत पवार वहां से तुरंत निकल गए. वहीं डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे पहुंचकर अपने निवासस्थान पर पत्रवार्ता को संबोधित किया.
इस पत्रवार्ता के दौरान नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, चैत्य भूमि पर जाकर बाबासाहब की स्मृतियों का विनम्र अभिवादन करने से अधिक सौभाग्यवाली बात क्या हो सकती है. आज देश में जगह-जगह पर महामानव की जयंती मनाई जा रही है, इसका सभी को आनंद हो रहा है. जिसका आनंद उन्हें भी है. इसमें किसी के साथ नाराजगी रखने की कोई बात नहीं है.

Back to top button