नगर/दि.13- नगर जिले के गुहा गांव में दो गुटों के बीच एक प्रार्थनास्थल को लेकर राडा होने का समाचार है. गांव में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. इसके लिए पुलिस का बडा बंदोबस्त लगाया गया है. कुछ लोगों को डिटेन किए जाने की खबर है, मगर पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक किसी को गिरफ्तार न करने का दावा किया.
एक मराठी समाचार चैनल के अनुसार गांववाले ने बताया कि हमेशा की तरह आज पूजा के लिए मंदिर में पुजारी के आने पर कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें गालियां बकी. पुजारी को धमकी दी. मारपीट की. इससे विवाद बढ गया. गांव में एक जगह को लेकर दो समाज में कोर्ट केस भी चल रहा है. प्रशासन ने अमावस के दिन पूजा की अनुमति दी है. उसी के अनुसार अमावस उपलक्ष्य पूजा और कीर्तन हुआ. दो गुटों में राडा के बीच अतिरिक्त कुमक भेजी गई है. गांव पुलिस छावनी जैसा बन गया है.