अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सोशल मीडिया पोस्ट से वसमत शहर में तनाव

व्यापारी के घर व दुकान पर संतप्त जमाव ने की पत्थरबाजी

* एसडीपीओ को भी दी गई जान से मारने की धमकी
* पोस्ट शेयर करने वाले व्यापारी सहित 12 पत्थरबाज नामजद
वसमत/दि.17 – समिपस्थ मोंढा गांव में रहने वाले एक व्यापारी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट को देखते हुए समूदाय विशेष के लोगों का जमावडा उक्त व्यापारी के घर व दुकान के सामने इकठ्ठा होकर जमकर पत्थरबाजी करने लगा. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस दल लेकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ स्तर के पुलिस अधिकारी को भी जान से मारने की धमकी दी गई. इस पत्थरबाी में कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घायल भी हुए है. इस घटना को लेकर विवादास्पद पोस्ट शेयर करने वाले कैलास काबरा नामक व्यापारी सहित उनके घर व प्रतिष्ठान पर पत्थरबाजी करने वाले 12 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वसमत की फसल मंत्री में व्यवसाय करने वाले मोंढा निवासी व्यापारी कैलास काबरा ने एपीएमसी नामक वॉट्सएप ग्रुप पर विगत 15 दिसंबर को दोपहर सवा बजे के दौरान एक विवादास्पद पोस्ट शेयर की थी. जिसके बाद रात 8.30 से 10 बजे के दौरान काबरा के मोंढा स्थित दुकान व घर पर इस पोस्ट को देखकर संतप्त हुए लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की. घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजकुमार केंद्रें तुरंत ही अपने दल-बल सहित मौके पर पहुंचे. तो भीड में शामिल कुछ लोगों ने एसडीपीओ केंद्रे को भी जान से मारने की धमकी देते हुए पुलिस दल की ओर पत्थरबाजी करनी शुरु की. इसके चलते हालात नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घायल हुए. जिसके बाद एसडीपीओ केंद्रे की शिकायत के आधार पर शेख मोहसीन शेख हसन, खालिद अख्तर जमील अहमद, शेख अरबाज शेख मेहमूद, शेख नदीम शेख मोइन, मो. शोएब मो. मकसुद, मुशरफ ताजोद्दीन फारुकी, मो. सोहेल मो. मकसुद, शेख अजीम शेख मोइन व अरबाज खान सहित 12 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पैदा करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही वॉट्सएप ग्रुप पर विवादास्पद पोस्ट शेयर करते हुए दो समाजों के बीच तनाव पैदा करने वाले कैलास काबरा नामक व्यापारी के खिलाफ भी अपराधिक मामला दर्ज किया गया. इस पूरे मामले की जांच जारी है.

Back to top button