ठाकरे व राउत को उठते-बैठते दिखाई देते है सरकार गिरने के सपने
रोगायो मंत्री संदीपान भुमरे ने कसा तंज
छ. संभाजी नगर./दि.1 – उद्धव ठाकरे व संजय राउत को इन दिनों सोते-जागते राज्य सरकार के गिरने के सपने दिखाई देते है और वे उठते-बैठते सरकार गिरने की भविष्यवाणी करते रहते है. लेकिन हम लोग पूरी तरह से बेफिक्र है और हमें 10 जनवरी को आने वाले फैसले को लेकर भी कोई डर अथवा भय नहीं है. क्योंकि हमने जो कुछ भी किया था वह कानून के दायरे में था. अत: हमें पूरा भरोसा है कि, फैसला हमारे ही पक्ष में लगेगा. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के रोगायो मंत्री संदीपान भुमरे द्वारा किया गया. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे द्वारा अयोध्या के राम मंदिर हेतु दिये गये एक करोड रुपए के दान और उसे लेकर की जा रही प्रसिद्धि के संदर्भ मेें मंत्री संदीपान भुमरे का कहना रहा कि, किसने-कितना पैसा दिया है. यह महत्वपूर्ण नहीं है. बल्कि अयोध्या में राम मंदिर साकार हो रहा है. यही अपने आप में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. वहीं दूसरी ओर राम मंदिर में होने जा रही प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण नहीं भेजने को लेकर शिवसेना उबाठा के नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार की आलोचना की थी. जिस पर जवाब देते हुए राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्रदास ने कहा था कि, जो राम भक्त है, केवल उन्हें ही निमंत्रण दिया गया है. इसे भी संजय राउत व उद्धव ठाकरे पर एक बडा तंज माना गया है.