अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई मनपा के चुनाव की वजह से साथ आ रहे ठाकरे बंधु

राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने दी प्रतिक्रिया

पुणे/दि.22 – इस समय समूचे राज्य में शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे एवं मनसे प्रमुख राज ठाकरे के एक बार फिर साथ आने की चर्चाएं चल रही है. जिसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, चूंकि अब मुंबई मनपा के चुनाव नजदिक आते दिखाई दे रहे है. जिसके चलते ठाकरे बंधुओं के एकत्रित आने की चर्चा चल रही है.
बारामती में मीडिया के साथ संवाद साधते हुए राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि, कई बार अपने व्यक्तिगत हितों की अनदेखी करते हुए जनता के कामों हेतु एकत्रित आना पडता है. ऐसे में यदि ठाकरे बंधु जनता के हितों के मुद्दे पर एक बार फिर साथ आ रहे हैं, तो इसमें गलत कुछ भी नहीं है. साथ ही साथ राकांपा सुप्रीमों ने खुद अपने परिवार में भी एकजुटता बढने की बात को स्वीकार किया.

Back to top button