अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ठाकरे गुट राज्य पर ठोकना चाहता है पोर्न संस्कृति

चित्रा वाघ ने शिवसेना उबाठा पर किया हल्लाबोल

मुंबई/दि. 2 – शिवसेना उबाठा द्वारा चुनाव प्रचार हेतु जारी किए गए एक विज्ञापन को लेकर अपनी संतप्त प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की महिला प्रदेशाध्यक्ष चित्रा वाघ ने कहा कि, ठाकरे गुट द्वारा महाराष्ट्र में पॉप, पार्टी व पोर्न संस्कृति स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. चित्रा वाघ ने पूर्व मंत्री व विधायक आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि, नाईट लाईफ प्रा. लि. के विज्ञापन में दिखाया गया एक पात्र हकिकत में पोर्न स्टार है, जो इस विज्ञापन में पुछता है कि, महिलाओं पर होनेवाले अत्याचार कब रुकेंगे. इस विज्ञापन में एक पिता की भूमिका में दिखाई देनेवाला यही व्यक्ति एक ऐप की वेब सीरिज में छोटी-छोटी उम्र की बच्चिओं के साथ अश्लिल कृत्य करता दिखाई देता है. जिसके कई वीडिओ व क्लिप मौजूद है. ऐसे व्यक्ति को साथ लेकर शिवसेना उबाठा ने महिला अत्याचार से संबंधित विज्ञापन कैसे तैयार किया, यही अपने-आप में सबसे बडा सवाल है.
साथ ही चित्रा वाघ ने यह भी कहा कि, अपने चुनाव प्रचार के विज्ञापन में एक पोर्न कलाकार को लेकर उसे ‘बाप’ के रुप में दिखाते हुए शिवसेना ने महाराष्ट्र की महिलाओं का अपमान किया है. साथ ही साथ महाराष्ट्र के कलाकारो की भी अनदेखी की है. ऐसे में अब उद्धव ठाकरे ने इस बात का जवाब देना चाहिए कि, शिवसेना उबाठा के लिए किस कंपनी ने यह विज्ञापन बनाया है तथा उस कंपनी, उस पोर्न स्टार और शिवसेना उबाठा का आपस में क्या संबंध है.

Related Articles

Back to top button