अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सावंत पर पश्चिम विदर्भ क्षेत्र का जिम्मा

उद्धव ठाकरे ने भाजपा को घेरने बनाया मास्टर प्लान

* 10 विश्वासपात्रों पर संसदीय चुनाव को लेकर सौंपी जिम्मेदारी
मुंबई/दि.27 – आगामी लोकसभा चुनाव सहित राज्य की विधानसभा के चुनाव को देखते हुए शिवसेना उबाठा ने भाजपा को घेरने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. जिसके तहत पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने 10 विश्वासपात्र नेताओं पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी है. साथ ही आगामी चुनावों के मद्देनजर जनवरी माह से शुरु होने वाले उद्धव ठाकरे के राज्यव्यापी दौरे व जनसभाओं का नियोजन किया जाएगा. इसके तहत पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में शामिल रहने वाले अमरावती सहित बुलढाणा, अकोला, यवतमाल-वाशिम एवं वर्धा संसदीय क्षेत्रों की जिम्मेदारी ठाकरे गुट के सेना सांसद अरविंद सावंत पर सौंपी गई है.
महाराष्ट्र में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती पर जोर देने हेतु शिवसेना उबाठा ने आज अपने विभागीय नेताओं की सूची घोषित की और 10 वरिष्ठ नेताओं पर राज्य में विभाग निहाय संगठनात्मक जिम्मेदारियों के साथ ही आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की दृष्टि से विशेष जिम्मेदारियां डाली गई है. जिसके तहत इन नेताओं पर उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण, मराठवाडा तथा पश्चिम व पूर्वी विदर्भ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसमें से अरविंद सावंत को पश्चिम विदर्भ एवं भास्कर जाधव को जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही संजय राउत को उत्तर महाराष्ट्र सहित नगर, शिर्डी, पुणे व मावल, अनिल देसाई को पश्चिम महाराष्ट्र, राजन विचारे को ठाणे-पालघर, चंद्रकांत खैरे, रविंद्र वायकर व सुनील प्रभु को मराठवाडा तथा अनंत गीते व विनायक राउत को कोंकण क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है.

Related Articles

Back to top button