अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अदानी के दफ्तर पर ठाकरे का मोर्चा

खुद उद्धव ने किया ऐलान

मुंबई/दि.5- शिवसेना उबाठा गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगामी 16 दिसंबर को उद्योगपति गौतम अदानी के दफ्तर पर मोर्चा ले जाने का ऐलान किया. वे शिवालय संपर्क कार्यालय के उद्घाटन पश्चात मीडिया से बात कर रहे थे. ठाकरे का यह मोर्चा धारावी पुनर्विकास प्रकरण को लेकर रहने की जानकारी देते हुए बताया गया कि अदानी द्वारा घोषित टीडीआर शिवसेना उबाठा को मंजूर नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह पुनर्विकास वहां के लोगों की बजाय गौतम अदानी के फायदे के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जो लोग यहां रह रहे हैं, उनका पुनर्वास धारावी में ही किया जाना चाहिए. यह हमारी स्पष्ट मांग है. केवल 300 वर्गफीट की बजाय 400-500 वर्गफीट जगह दिए जाने की मांग करते हुए ठाकरे ने कहा कि यहां की जगह को सोने से अधिक रेट हो गया है. इसलिए सभी की निगाहें धारावी पर टिकी हैं. टीडीआर के लिए 40 प्रतिशत की शर्त रखी गई है. जबकि इसके लिए अलग से कंपनी स्थापित की जानी चाहिए थी. ठाकरे ने आरोप का पुनरुच्चार किया कि महायुती सरकार केवल ठेकेदारों के लाभ के लिए काम कर रही है. नियोजन शून्य काम के कारण मुंबई के लोगों का जीना मुहाल हो रखा है. आज तक यहां इतना प्रदूषण पहले कभी न था. उन्होंने इल्जाम लगाया कि अन्य तीन बड़े प्रकल्प भी अदानी के मुंह में ठूंसने का प्रयत्न हो रहा है. हम किसी को भी मुंबई को नजराने के रुप में देने नहीं देंगे. ठाकरे ने अदानी उद्योग समूह की भी निंदा आलोचना की.

Related Articles

Back to top button