‘थलाइवा’ ने पीएम मोदी को बताया ‘फाईटर’

मुंबई /दि.1- मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 1 से 4 मई तक आयोजित भारत की पहली वैश्विक ऑडिओ विजुअल व मनोरंजन शिखर परिषद यानि ‘वेव्हज समिट-2025’ की पहली पैनल चर्चा में हिस्सा लेते हुए ‘थलाइवा’ के तौर पर विख्यात फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि, पीएम मोदी अपने आप में एक ‘फाईटर’ है. रजनीकांत के मुताबिक पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कई लोगों को ऐसा लगा था कि, यह कार्यक्रम रद्द हो जाएगा. परंतु पीएम मोदी ने कला व कलाकारों के इस कार्यक्रम को रद्द नहीं किया और वे खुद इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित हुए. जिससे साबित होता है कि, पीएम मोदी एक संघर्षशील व्यक्ति है.
बता दें कि, न्यूज-9 द्वारा वेव्हज एडीशन के तहत जियो कन्वेशन सेंटर में इस ग्लोबल समिट का आयोजन किया गया है और इस परिषद में मेजबान की भूमिका महाराष्ट्र सरकार द्वारा निभाई जा रही है. ‘कनेक्टींग क्रिएटर्स, कनेक्टींग कंट्रीज’ के ब्रिदवाक्य तले आयोजित इस चार दिवसीय शिखर परिषद में भारत को मीडिया, मनोरंजन व डिजिटल परिवर्तन के वैश्विक केंद्र के तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही इस उपक्रम के जरिए सन 2029 तक 50 अरब डॉलर वाले बाजार के दरवाजे खुलेंगे, ऐसी संभावना जताई जा रही है.