वह शाला संघ विचारों की, इसलिए फूटेज गायब
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले टूट पडे
मुंबई/दि.22- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने आरोप लगाया कि बदलापुर की वह शाला संघ विचारों से प्रेरित है. इस लिए सीसीटीवी फूटेज गायब कर दिए गए है. पुुलिस पर भी मिली भगत का आरोप पटोले ने किया. पटोले ने कहा कि पुलिस कार्रवाई नहीं करती. आरोपियों को नहीं पकडती. जिसके कारण जनता का रोष फूट पडा. आंदोलन में बदल गया. यह राजनीति का विषय नहीं होने का खुलासा करते हुए पटोले ने परसों 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद के आवाहन का समर्थन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि गत 10 वर्षो में महिला अत्याचार की 22 हजार से अधिक घटनाएं हुई है.
शाला संघ और भाजपा से जुडी
नाना पटोले ने आरोप लगाया कि बदलापुर की वह शाला भाजपा और संघ के विचारों की होने से पुलिस पर दबाव है. सीसीटीवी फुटेज गायब कर दिए गए है. पटोले ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिंदे बदलापुर जाकर आए है. वे प्रकरण को दबाने की कोशिश कर चुके है. पटोले ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की सरकार असवैधानिक है. सरकर के तीनों केवल तिजोरी साफ कर रहे है. पटोले ने कहा कि लाडली बहना योजना पर 400 करोड रुपये फूंके गए.