‘वह’ सर्वे कांगे्रस का नहीं
पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने किया दावा
मुंबई/दि.29 – जैसे-जैसे महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे विविध मीडिया समूह एवं सर्वे एजेंसियों द्वारा किये जाने वाले सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी सामने आने लगी है. इसी बीच कल कांग्रेस का अंतर्गत सर्वे रहने का दावा करते हुए एक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सामने आयी थी. जिसमें महाविकास आघाडी को राज्य में स्पष्ट बहुमत मिलने और कांंग्रेस को राज्य में सर्वाधिक सीटे मिलने का दावा किया गया था. वहीं अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने स्पष्ट किया है कि, कांग्रेस पार्टी द्वारा ऐसा कोई अंतर्गत सर्वे कराया ही नहीं गया. हालांकि नाना पटोले ने यह दावा भी किया कि, आगामी विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी महाराष्ट्र में 200 से अधिक सीटे मिलेगी.
गत रोज सामने आयी सर्वे रिपोर्ट के संदर्भ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का कहना रहा कि, कांगे्रस पार्टी ने ऐसा कोई सर्वे नहीं कराया है और इसे लेकर प्रसार माध्यमों के जरिए गलत जानकारी प्रसारित हो रही है, जबकि जमीनी हकीकत का हमें पूरा अनुमान है. लोकसभा चुनाव के समय भी हमने अपना अनमान व्यक्त किया था. जो सटीक साबित हुआ था. वहीं अब विधानसभा चुनाव के समय भी राज्य में महाविकास आघाडी के लिए अनुकूल वातावरण है. जिसके चलते महाविकास आघाडी निश्चित तौर पर राज्य की 288 में से 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी.