अन्य शहर

‘उस’ महिला को पांच माह बाद याद आया अपने घर का पता

चलती ट्रेन से मलकापुर स्टेशन के पास गिर पडी थी

* सिर पर गंभीर चोट लगने से चली गई थी याददाश्त
* अब पांच माह बाद हुई परिजनों से भेंट
नागपुर/दि.1– विगत 9 जनवरी 2022 को बुलडाणा जिलांतर्गत मलकापुर रेल्वे स्टेशन के पास 48 वर्षीय महिला रेल्वे पटरियों पर घायल अवस्था में बरामद हुई थी. जिसके सिर पर काफी गंभीर चोटें आयी थी. अनुमान लगाया गया कि, यह महिला ंसंभवत: चलती ट्रेन से नीचे गिर पडी थी. पश्चात इस महिला को अकोला के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. जहां पर स्थिति गंभीर बनी रहने के चलते उसे नागपुर रेफर किया गया और करीब तीन माह के इलाज पश्चात इस महिला को होश आया, लेकिन उसकी याददाश्त जा चुकी थी. जिसकी वजह से उसे अपना नाम और घर का पता याद नहीं था. ऐसे में इस महिला को पुनर्वसन केंद्र में भिजवाया गया. जहां पर धीरे-धीरे उसके स्वास्थ्य में सुधार आना शुरू हुआ और अब इस महिला को पांच माह बाद अपने घर का पता सही ढंग से याद आया है. जिसके चलते पुलिस ने राजस्थान में रहनेवाले उसके परिजनों से संपर्क करते हुए उन्हें बुलाया और राजस्थान से जब परिवार के सदस्य नागपुर पहुंचे, तो उन्हें देखकर यह महिला बेहद भावुक हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान यह महिला टूटी-फुटी जुबान में अपना नाम शिला अंबु बताया करती थी और पत्ते के नाम पर उसके द्वारा दी गई जानकारी को पुलिस ने परभणी समझा था. जिसके बाद समाजसेवा विभाग तथा सेवा फाउंडेशन ने परभणी पुलिस से संपर्क किया, लेेकिन वहां पर इस महिला के घर परिवार का कोई अता-पता नहीं चला. ऐसे में मेडिकल अस्पताल में तीन माह के इलाज पश्चात अलका मुंगुले की सहायता से इस महिला को राणी लक्ष्मीबाई महिला बहुउद्देशीय संस्था में दाखिल किया गया. जहां पर रहने के दौरान धीरे-धीरे इस महिला की स्थिति में सुधार होने लगा और उसकी याददाश्त वापिस आने लगी और एक दिन इस महिला को अपने घर-परिवार के बारे में पूरी याद आ गई. जिसके बाद उसने राजस्थान के अलवर जिले के एक गांव में रहनेवाले अपने परिवार की जानकारी की. जहां पर पुलिस महकमे के जरिये संपर्क साधा गया. इस महिला के घर में पति, तीन बेटियां व एक बेटे सहित काफी नातेदार-रिश्तेदार है. जिनमें से कई सदस्य सोमवार को उसे अपने साथ ले जाने हेतु नागपुर पहुंचे और लंबे समय बाद अपने परिवार से मिलकर यह महिला भावविभोर होकर रोने लगी.

* मानसिक रूप से अस्वस्थ थी वह महिला
राजस्थान से आये परिवार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शीला अंबु का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था और उसका इलाज भी चल रहा था, लेकिन 2 जनवरी को वह अचानक ही अपने घर से निकलकर कहीं चली गई और काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया. वहीं अब पांच माह बाद इस महिला की अपने परिवार के साथ भेंट हो पायी है.

Related Articles

Back to top button