अन्य शहरमुख्य समाचार

विनयभंग का फरार आरोपी तीन साल बाद मिला

मुंबई के फुटपाथ से चढा पुलिस के हत्थे

वर्धा/दि.26– वर्धा जिले के सावंगी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में वर्ष 2018 के दौरान शैलेश मडावी नामक युवक ने गांव में रहनेवाली नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड की थी. जिसके चलते शैलेश मडावी के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अपने खिलाफ अपराध दर्ज होते ही शैलेश मडावी फरार हो गया था. जिसे सावंगी पुलिस ने मुंबई जाकर गिरफ्तार किया. पता चला है कि, सावंगी पुलिस जब शैलेश की तलाश में मुंबई पहुंची, तो उसका कोाई अता-पता नहीं था. ऐसे में करीब तीन दिनों तक सावंगी पुलिस ने उसकी खोजबीन की. जानकारी थी कि, शैलेश मडावी जो भी काम मिलता, वह करता था और फुटपाथ पर ही रहता था. उसके कल्याण, दादर व मुंब्रा परिसर में रहने की जानकारी पुलिस के पास थी. ऐसे में पुलिस ने फुटपाथ पर रहनेवाले कुछ लडकों को उसकी फोटो दिखाई, तब शैलेश के मुंब्रा रेल्वे स्टेशन पर होने की जानकारी मिली. पश्चात पुलिस तुरंत मुंब्रा रेल्वे स्टेशन पहुंची, जहां पर शैलेश मडावी एक फुटपाथ पर बैठा दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में लिया.
पता चला है कि, शैलेश मडावी को अपने कृत्य का काफी पछतावा हुआ था और वह तीन वर्षों से इधर-उधर भटकते हुए फूटपाथ पर रहकर जैसे-तैसे अपने दिन काट रहा था. चूंकि घर वापिस लौटने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने का भय था. ऐसे में वह अपने घर नहीं लौटा. लेकिन अंत में पुलिस ने उसे मुंबई जाकर गिरफ्तार किया.

Back to top button