नागपुर/ दि. 8- चोरी के आरोप में पकडे गये युवक ने जरीपटका थाने में आत्महत्या का प्रयास करते हुए खुद को ही चाकू मार लिया. उसकी हालत नाजूक बताई जा रही है. घटना से नागपुर शहर पुलिस क्षेत्र में खलबली मची है. आरोपी का नाम प्रज्वल शेंडे (22, इंदोरा) हैं. उस पर चोरी के 28 केसेस दर्ज होने का दावा पुलिस अब कर रही है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी शेंडे पुलिस को ललकारते हुए घटना को अंजाम देता था. उसने सोमवार रात सेंधमारी की तैयारी की थी. अपराध शाखा के निरीक्षक राहुल शिरे के दल को वह दिखाई दिया. पुलिस ने उसका पीछा किया. सिनेस्टाइल अंदाज में प्रज्वल शेंडे को पकड जरीपटका थाने में रखा गया. मंगलवार सबेरे उसे हवालात से बाहर निकाल जांच टीम के कक्ष में रखा गया. प्रज्वल काफी चिढा हुआ था. जब डीबी पथक के दोनों कर्मचारी खर्रा खाने में मग्न थे तब बगल के टेबल के ड्रावर से आरोपी ने चाकू ले लिया. पेंट की जेब में छिपा लिया. कुछ देर में जब प्रज्वल से सेंधमारी के बारे में मुद्देमाल कहां है यह पूछा गया तो उसने जेब से चाकू निकालकर पेट में घोप लिया. काफी खून निकलते देख आननफानन में पुलिस ने उसे अस्पताल भर्ती किया. उसकी हालत स्थिर बताई गई है.