इंस्टाग्राम लोकेशन से धरा गया आरोपी
उमरखेड की दुकान में आग लगाकर भागा था
* नांदेड में मौसी के घर जाकर छिपा था
यवतमाल/दि.8 – समिपस्थ उमरखेड शहर में स्थित एक ऑटो मोबाइल्स की दुकान को तीन लोगों ने आग लगाकर दुकान में रखे माल को जला दिया था. यह घटना विगत 27 अप्रैल को घटित हुई थी. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर उमरखेड पुलिस ने एक दिन के भीतर ही 3 में से 2 आरोपियों को धर दबोचा था. जिनके नाम अलका कुरेशी व शेख तहेमीर शेख समीर (ताजपुरा वार्ड, उमरखेड) बताए गये थे. वहीं इस मामले के मुख्य आरोपी अजहर उर्फ अजहर शूट शेख अखबर को पुलिस ने अब तीन माह बाद उसके इंस्टाग्राम लोकेशन के आधार पर खोज निकाला. जो नांदेड में रहने वाली अपनी मौसी के घर में छिपकर रह रहा था.
विशेष उल्लेखनीय है कि, शेख अजहर नामक इस फरार आरोपी की विगत 3 माह से यवतमाल पुलिस की साइबर पुलिस द्वारा उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन की जा रही थी. लेकिन शेख अजहर ने अपने मोबाइल को स्वीच ऑफ कर दिया था. परंतु वह किसी अन्य मोबाइल के जरिए अपना इंस्टाग्राम अकाउंड चला रहा था. यह बात ध्यान में आते ही इंस्टा आईडी के जरिए शेख अजहर का लोकेशन ढुंढ निकाला गया और फिर उसे नांदेड से गिरफ्तार किया गया.