पांच वर्ष से फरार आरोपी पकडा गया बंगलुरु से
आरोपी को पकडने के लिए पुलिस ने हाईवे पर लगाया ट्रैफिक जाम
सातारा/दि. 16 – पांच साल से फरार रहते हुए पुलिस को लगातार चकमा दे रहे एक पेशेवर आरोपी को पकडने के लिए सातारा पुलिस ने बंगलुरु जाकर खुद हायवे पर ट्रैफिक जाम लगाया. ताकि एक कार में सवार होकर हायवे से जा रहे आरोपी को पकडा जा सके. पुलिस की ओर से लगाया गया यह ट्रैप पूरी तरह सफल रहा और विनायक शंकर रामगुडे नामक आरोपी सहित उसके तीन सहयोगियों को भी धरा गया. जिनमें दो महिलाओं का भी समावेश है.
पता चला है कि, शराबबंदी रहनेवाले चंद्रपुर जिले से वाईन शॉप व देशी दारु के लाईसेंस को मंत्रालय में परिचित रहनेवाले अधिकारियों के जरिए अन्य स्थान पर ट्रान्सफर कराने की बात कहते हुए विनायक रामगुडे ने सातारा में रहनेवाले एक आरोपी को 75 लाख रुपए से चुना लगाया था. साथ ही विनायक रामगुडे के खिलाफ कोरेगांव, पुणे व मुंबई सहित राज्य में अन्य कई स्थानों पर इसी तरह से कई लोगों को करोडो रुपए की चपत लगाए जाने के मामले सामने आए. लेकिन हमेशा ही अपनी वेशभूषा व रहने के स्थान बदलने की वजह से पुलिस के लिए विनायक रामगुडे को पकडना काफी मुश्कील साबित हो रहा था.