पहलगाम को धार्मिक रंग देने का प्रयास गलत
राकांपा नेता शरद पवार ने स्पष्ट की अपनी भूमिका

मुंबई /दि.28- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले को देश पर हुआ हमला बताते हुए राकांपा नेता शरद पवार ने कहा कि, इस हमले को धार्मिक रंग देने का बिलकुल भी प्रयास नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि इस हमले के खिलाफ पूरे देश में एकजुटता का परिचय देना चाहिए. क्योंकि यह हमला सीधे हमारे देश पर हुआ है. अत: हम सभी ने अपनी-अपनी राजनीतिक विचारधाराओं को परे रखना चाहिए.
पहलगाम की घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बताया कि, आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सर्वपक्षीय बैठक बुलाई थी. जिसमें उनकी पार्टी की और से सांसद सुप्रिया सुले उपस्थित थी. यद्यपि उस बैठक में गृहमंत्री ने सामंजस्यपूर्ण भूमिका अपनाते हुए सुरक्षा में कमी व चूक रहने की बात को स्वीकार किया है. परंतु आज उनक कमियों व गलतियों पर कोई चर्चा नहीं करनी है, बल्कि जो लोग इस घटना का शिकार हुए है, उन सभी लोगों में विश्वास का वातावरण कैसे निर्माण हो सकता है, यह देखना बेहद जरुरी है. साथ ही शरद पवार ने यह भी कहा कि, देश की एकता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इस समय आतंक के खिलाफ देश के साथ खडे रहने की भूमिका अपनाई जाएगी.