अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रेमी ने काट दिया प्रेमिका का सिर

खुद ही पुलिस को फोन करके बुलाया

* खून से सने कोयते सहित प्रेमी गिरफ्तार
पुणे/दि. 21 – साथ में घूमने-फिरने हेतु गए एक प्रेमी जोडे के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ. जिससे चिढकर प्रेमी ने तेज धारदार कोयते से अपनी प्रेमिका की गर्दन पर वार किया. कोयते का वार इतना जबरदस्त था कि, एक झटके के साथ प्रेमिका का सिर कटकर धड से अलग हो गया. इसके बाद प्रेमी युवक ने खुद ही फोन करते हुए पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया और फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए खून से सने कोयते सहित प्रेमी युवक को अपने हिरासत में लिया. यह घटना बुधवार 19 फरवरी को राहुरी तहसील अंतर्गत वांबोरी परिसर के विलद रोड पर पीलेश्वर देवस्थान परिसर स्थित गणपति मंदिर में घटित हुई. मृतक युवती का नाम सोनाली राजू जाधव (28, पोखरी, तह. आंबेगांव, जि. पुणे) बताया गया है. जिसकी हत्या के मामले में पुलिस ने सखाराम धोंडीबा वालकोली (58, निडरगुरसर तह. आंबेगांव, जि. पुणे) को गिरफ्तार किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सखाराम वालकोली अपनी प्रेमिका सोनाली के साथ 19 फरवरी की शाम 7 बजे के आसपास वांबोरी परिसर के पीलेश्वर देवस्थान मंदिर में घुमने गया था. इस समय सोनाली ने सखाराम से पैसों की मांग करने के साथ ही पैसे नहीं देने पर पुलिस में शिकायत देने की धमकी दी. जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और सखाराम ने अचानक ही तैश में आकर सोनाली की गर्दन पर तेज धारदार कोयते का भरपूर वार किया, जिससे सोनाली का सिर एक झटके के साथ शरीर से अलग हो गया. इसके बाद सखाराम वालकोली अपने हाथ में खून से सना कोयता लेकर करीब चार किमी पैदल चलते हुए रात 10 बजे के आसपास वांबोरी पुलिस चौकी पहुंचा और उसने पुलिस के सामने अपनी प्रेमिका सोनाली को जान से मार देने की कबूली दी. जिसके बाद पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए तडके 3 बजे के आसपास सोनाली के शव को वांबोरी के ग्रामीण अस्पताल में लाया और प्राथमिक जांच के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला शवागार में भिजवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button