अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

जेठ ने निभाया पिता का फर्ज

विधवा बहू का रचाया दूसरा विवाह

* कन्यादान कर समाज के सामने रखी मिसाल
बुलडाणा/दि.6-छोटे भाई की मौत के बाद कम उम्र में विधवा हुए छोटी बहू के लिए उसके जेठ ने पिता की भूमिका निभाई. भादोला तहसील के वसंतराव निकम के छोटे भाई विजय की पांच साल पहले मौत हो गई. छोटे भाई की पत्नी संजना पर कम उम्र में दुख का पहाड टूट पडा. मृतक भाई की विधवा पत्नी का दूसरा विवाह कराने के लिए वसंतराव निकम ने मानस फाउंडेशन के माध्यम से परिवार की मानसिकता तैयार की. तथा लडकी के माता-पिता को भी विश्वास में लेकर योग्य और अनुरूप जोडीदार की तलाश की और धूमधाम से उसका विवाह कराया. इस प्रकार एक पिता के तौर पर अपनी छोटी बहू के साथ मजबूती से खडे होकर उन्होंने कन्यादान भी किया. बुलडाणा जिले के भादोला के वसंतराव निकम ने पिता का कर्तव्य निभाते हुए सामाजिक आदर्श निर्माण किया.

Back to top button