अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फिर भडकेगा जरांगे व फडणवीस के बीच संघर्ष

शपथविधि होते ही जरांगे ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

* एक माह के भीतर मराठा आरक्षण का मुद्दा हल करने कहा
मुंबई /दि.6- विधानसभा चुनाव ने महायुति को जबर्दस्त जीत के साथ ही स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद कल 5 दिसंबर को भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री तथा शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे व राकांपा नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली और राज्य में महायुति की सरकार स्थापित हुई. वहीं इस शपथविधि के अगले ही दिन यानि आज 6 दिसंबर को मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल ने राज्य सरकार को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए 5 जनवरी तक मराठा आरक्षण के मुद्दे को हल करने की बात कही है. अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
उल्लेखनीय है कि, विगत लंबे समय से मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे पाटिल ने इससे पहले कई बार भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. जबकि पिछली सरकार में देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री थे, जो अब नई सरकार में मुख्यमंत्री बन गये है. ऐसे में अब आने वाले वक्त में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा मराठा आंदोलक मनोज जरांगे के बीच जबर्दस्त तनाव होता दिखाई दे सकता है.
राज्य में स्थापित हुई महायुति की सरकार के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए मनोज जरांगे ने कहा कि, अब नई सरकार ने जनता की समस्याओं को हल करने की ओर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि समाज में असंतोष की तीव्र लहर है. जो सरकार को त्रस्त भी कर सकती है. अत: सरकार ने आगामी 5 जनवरी तक एक माह के भीतर मराठा आरक्षण के मुद्दे को हल करना चाहिए.

Back to top button