कांस्टेबल ने किया अफसर को फंसाने का प्रयास
पत्नी से प्रेम संबंधों से नाराज
नागपुर/ दि. 21 – पुलिस कांस्टेबल युवक ने अपनी पत्नी के बैंक अधिकारी से प्रेम संबंधों के कारण नाराज होकर बैंकर को फंसाने का प्रयत्न किया. किंतु दांव उलटा पड गया. उसे अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. विभाग से सस्पैंड भी कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार पुष्पराज (बदला हुआ नाम) हवलदार हैं उसका विवाह उच्च शिक्षित रीता (बदला हुआ नाम) से हुआ. दोनों को दो संताने हैं. कांस्टेबल हमेशा बंदोबस्त,नाइट ड्यूटी करने के साथ शराब का व्यसन भी करता. उसका शराब के नशे में पत्नी से झगडा भी होता. बच्चों की ओर अथवा उनके पढाई की तरफ भी ध्यान नहीं देता. इधर उसकी पत्नी रीता की फेसबुक पर एक बैंक अधिकारी से पहचान हुई. दोनों की कुछ दिनों तक चैटिंग शुरू हुई. फिर संपर्क बढता गया. दोनों की भेंट भी होने लगी. चोरी छिपे वे मिलने लगे.
पत्नी को बार- बार फोन पर लंबी बातचीत और फेसबुक पर फोटो अपलोड करते पुष्पराज ने देख लिया. उसने निगरानी की. उसे प्रेम संबंधों का पता चला. उसने बैंक अधिकारी से मिलकर उसे फटकारा और धमकी दी. जिसके बाद बैंकर ने अपना तबादला गुजरात करवा लिया.
बैंक अधिकारी के गुजरात ट्रांसफर होने पर भी रीता से प्रेम संबंध कायम रहे. वह रीता से मिलने विमान से आता था. ऐसे में कांस्टेबल ने पत्नी के प्रेमी को पुलिस केस में फंसाने के लिए बैंकर की दुपहिया की डिक्की में दो कारतूस रख दिए. पुलिस से दुपहिया की तलाशी लेने लगाई. किंतु सीसीटीवी फुटेज में पुष्पराज पकडा गया. गुजरात पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.