अन्य शहर

मोर्शी के बाढग्रस्त क्षेत्रों का जिलाधीश द्बारा मुआयना

नदी पर सुरक्षा दीवार व पुनर्वसन का आश्वासन

मोर्शी /दि.26– विगत हफ्ते में मोर्शी में अतिवृष्टि के कारण शहर के मध्य से बहने वाले नल व दमयंती नदियों को 2 बार बाढ आने से शहर के कई इलाकों में पानी घूसकर घरों का नुकसान हुआ. गरीब परिवारों के घर गिरने से उनका लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है, इसलिए बाढग्रस्तों को आर्थिक मदद देने की मांग आसरा माता ग्रुप द्बारा तहसीलदार मोर्शी को दिया गया. जिसकी दखल लेकर जिलाधीश पवनीत कौर ने मोर्शी के बाढग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया.
सोमवार को मोर्शी दौरे पर पहुंचे जिलाधीश पवनीत कौर ने आठवडी बाजार, पेठपूरा, सुलतानपुरा, गेडामपुरा, गाडगे नगर क्षेत्र में दौरा किया. रविंद्र मोरे व शिवसेना तहसील प्रमुख रविंद्र गुल्हाणे के साथ तहसीलदार व नप के कर्मचारियों ने क्षेत्रों मेें हुए नुकसान का मुआयना किया. इस अवसर पर आसरा माता ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष रवि मोरे ने जिलाधीश को निवेदन देकर आठवडी बाजार परिसर में दमयंती नदी पर पुलिया का निर्माण, सुरक्षा दीवार का निर्माण कर बाढग्रस्त लोगों को आर्थिक सहाय्य देकर उनका योग्य जगह पुनर्वसन करने का नियोजन करने की मांग की. जिस पर संबंधित तीनों विषयों पर प्राथमिकता से ध्यान देकर संबंधित समस्या का निराकरण करने का आश्वासन जिलाधीश पवनीत कौर ने दिया.

Related Articles

Back to top button