मां की आंखों के सामने बच्ची को कुत्तों ने नोंच खाया

नागपुर/दि.21 – अपनी मां की खोज में घर से निकलकर वेणा नदी के किनारे पहुंची 4 वर्षीय बच्ची पर 10 से 12 आवारा कुत्तों के झूंड ने हमला किया. जिसके चलते उस बच्ची की मौके पर मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की दोपहर 2 बजे हिंगणा पुलिस थाना क्षेत्र के गुमगांव में घटित हुई और सबसे दुर्भाग्यजनक बात यह रही कि, काफी देर तक घर पर वापिस नहीं लौटी अपनी बच्ची की खोज हेतु जब उसकी मां बाहर निकली तो नदी की ओर जानेवाले रास्ते के किनारे उसे कुत्तों का झूंड उसकी बच्ची को नोंचता हुआ दिखाई दिया. ऐसे में बच्ची की मां ने जैसे-तैसे आवारा कुत्तों को वहां से भगाया. लेकिन तब तक उसकी बच्ची की मौत हो गई थी. मृतक बच्ची की शिनाख्त हर्षिता रामसिंह चौधरी (4, गुमगांव) के तौर पर हुई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक खेतीहर मजदूर रहनेवाले रामसिंह चौधरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी को 5 बच्चें है. साथ ही पूरा परिवार गुमगांव में रहनेवाली लक्ष्मी की मां रेखा रामटेके के यहां रहता है. हमेशा की तरह लक्ष्मी व रेखा गुमगांव-डोंगरगांव मार्ग स्थित वेणा नदी पर कपडे धोने के लिए गए थे. जहां पर कभी-कभी 4 वर्षीय हर्षिता भी जाया करती थी. गुरुवार की दोपहर अपनी मां और नानी के घर से निकलकर नदी की ओर चले जाने के कुछ समय के बाद हर्षिता अकेले ही उस ओर जाने निकली लेकिन बीच रास्ते में 10 से 12 आवारा कुत्तों के झूंड ने उसे घेरकर उस पर हमला किया और सभी आवारा कुत्ते उसे नोंच कर खाने लगे. इधर जब हर्षिता काफी देर तक अपने घर वापिस नहीं लौटी तो उसकी मां लक्ष्मी उसकी खोजबीन करने के लिए दुबारा नदी को ओर गई, तब उसे रास्ते में दिखाई दिया कि, कुत्तों का झूंड उसकी बच्ची को नोंचकर खा रहा है. ऐसे में लक्ष्मी ने तुरंत ही आवारा कुत्तों के झूंड को पत्थर मारकर भगाया और अपनी बच्ची को छुडाया. लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंगणा पुलिस का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा और पंचनामा करते हुए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया.