घर बनाने का सपना रह गया अधूरा
दीवार पर पानी डालते समय करंट लगने से मौत

खडकलाट/दि.2 – अपने प्लॉट पर अपने सपनों का घर बनाने का काम जारी रहते समय बडे उत्साह के साथ घर की दीवार पर पानी डाल रहे व्यक्ति की बिजली का जोरदार झटका लगने की वजह से मौत हो गई. जिसके चलते अंतु उर्फ श्रेणिक मुरलीधर कुलकर्णी नामक 42 वर्षीय व्यक्ति का घर बनाने का सपना अधूरा ही रह गया. इस घटना की वजह से पूरे परिसर में अच्छे-खासे शोक की लहर व्याप्त है.
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक बेलगांव परिसर स्थित खडकलाट गांव निवासी मुरलीधर कुलकर्णी व मुकुंदराव कुलकर्णी का मिट्टी व कवेलू वाला घर काफी पुराना हो चुका था. जिसके चलते कुलकर्णी परिवार ने मिट्टी के घर को गिराकर ईंट का पक्का मकान बनाने का निर्णय लिया और पिछले तीन माह से घर का निर्माण कार्य चल रहा था. जहां पर अंतु कुलकर्णी नियमित रुप से घर की दीवारों पर पानी डाला करते थे. हमेशा की तरह गुरुवार को भी नई दीवारों पर पानी डालने पहुंचे अंतु कुलकर्णी को विद्युत मोटर के तार पानी में भिगे रहने की वजह से बिजली का जोरदार झटका लगा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक अंतु कुलकर्णी की मौत हो चुकी थी.