चालक को लगी नींद की झपकी, मालवाहक वाहन पलटा
सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं
बुलढाणा/दि.29 – समिपस्थ मेहकर से शेगांव पालकी महामार्ग पर संगम फाटा के निकट गोमेधर गांव में तेज रफ्तार ढंग से जा रहे मालवाहक वाहन के चालक को अचानक ही नींद की झपकी आ गई. जिससे उसका वाहन से नियंत्रण छूट गया और वाहन अनियंत्रित होकर रास्ते पर पलटी खा गया, जो कुछ दूरी तक घिसटता भी गया. सौभाग्य से वाहन में सवार चालक व वाहक को गंभीर चोटे नहीं आयी है और दोनों की जान बच गई. वहीं शुक्रवार की सुबह घटित इस हादसे को मौके पर उपस्थित कई लोगों ने अपनी आंखों से देखा और हादसे के बाद वाहन में फंसे चालक व वाहक को सुरक्षित बाहर भी निकाला.
जानकारी के मुताबिक आयशर मालवाहक वाहन अकोला से माललोड करने के बाद बुलढाणा जिले के मेहकर की ओर जा रहा था. इसी दौरान संगम फाटे के पास वाहन चालक को अचानक ही नींद की झपकी लगी. लेकिन उसने तुरंत खुद को संभालते हुए अचानक ही जोरदार ढंग से ब्रेक लगाकर वाहन को रोकने का प्रयास किया. परंतु रुकने की बजाय उक्त वाहन रास्ते पर पलटी खा गया और कुछ दूरी तक घिसतता चला गया सौभाग्य से इस समय सडक पर अन्य किसी वाहन का आना जाना नहीं था. जिसके चलते संभावित अनर्थ टल गया. वहीं आयशर ट्रक में सवार चालक व वाहक भी बाल-बाल बच गये.