चालक ने कार पीछे ली, कुचली गई बच्ची
दो वर्ष की बालिका ने मां की गोद में तोडा दम
नागपुर/ दि. 10- कोराडी में बुधवार दोपहर भयानक वाकया हुआ. काम पर उपस्थित चालक ने लापरवाही से कार रिवर्स ली. जिसकी चपेट में दो वर्ष की बच्ची आ गई. बुरी तरह घायल बच्ची ने मजदूर मां की गोद में ही प्राण त्याग दिए. पुलिस ने कार चालक के विरूध्द अपराध दर्ज किया है. उसका नाम राजेश हरकू है.
सुरादेवी में कमल इमले और संजू इमले का ईट भटटा है. वहा अरूण बैसाखू उईके (25, सोनवारा जि. शिवनी म.प्र.) अपनी पत्नी के साथ काम हेतु आया था. उनकी दो वर्ष की बेटी साधना भी वहां उनके साथ थी. एक भट्टे पर आरोपी राजेश हरकू कार ड्राइवर के रूप में कार्यरत था. उसने कार एम.एच. 49 सीडी-9971 अचानक लापरवाही से रिवर्स ली. जिससे साधना कुचली गई. उसकी चीख सुन मां दौडी. लहुलुहान साधना को गोद में उठाया. थोडी देर बाद साधना को मेयो अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत करार कर दिया.