पुलिस को देखते ही ड्रग्स विक्रेता को आया दिल का दौरान
निजी अस्पताल में पहुंचने के पहले ही हुई मौत
पुणे/दि.24- नाना पेठ स्थित एक नशीले पदार्थो(ड्रग्स) के विक्रेता के घर पर पुलिस ने छापा मारा, घर के दरवाजे पर पुलिस को देखते हुए नशे के कारोबारी को जोरदार दिल का दौरा पडा. उसे तुरंत किसी निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. किंतु उपचार के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
पुणे पुलिस ने नशीलें पदार्थों की तस्करी करने वाले विक्रेताओें के विरुध्द (पेडलर्स) कार्रवाई शुरु की है. जिसके चलते नाना पेठ में अमली पदार्थ तस्कर यह अपने घर पर ड्रग्स की बिक्री करने की जानकारी पुलिस को मिली थी. पुलिस का दल उसके घर पर पहुंचा, तब 52 वर्षीय ड्रग्स विक्रेता अपने दरवाजे पर पुलिस के आते देख जगह पर ही गिर गया. वह बेहोशी की हालत में उस ड्रग्स विक्रेता को रास्ता पेठ के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. मगर उपचार के पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की जांच के दौरान उसके घर से कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया. इस प्रकरण में पुलिस थाने में अकस्मात मौत दर्ज की गई.