बेहद रोचक होगा विधान परिषद की 11 सीटों का चुनाव
मैदान में 12 प्रत्याशी रहने से मुकाबला हुआ रोचक
मुंबई/दि.2 – विधान परिषद की 11 सीटों के लिए आगामी 12 जुलाई को मतदान व चुनाव होना है. जिसके चलते आज कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया. विधान परिषद की 11 सीटों के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है. जिसके चलते यह चुनाव बेहद रोचक होने वाला है और इस चुनाव में किसका पत्ता कटता है तथा कौन जीतता है. इसे लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है.
बता दें कि, विधान परिषद की 11 सीटों हेतु होने जा रहे चुनाव के लिए पांच सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी खडे गये है. वहीं 2-2 सीटों पर अजीत पवार गुट व शिंदे गुट के उम्मीदवार खडे किये गये है. उधर महाविकास आघाडी के तहत शिवसेना उबाठा गुट, राकांपा शरद पवार गुट व कांग्रेस की ओर से भी 1-1 प्रत्याशी खडा किया गया है और शरद पवार गुट ने शेकाप के नेता जयंत पाटिल को अपना समर्थन दिया है. ज्ञात रहे कि, इस चुनाव में जीत हेतु 23 वोटों का कोटा तय किया गया है. इस समय कांग्रेस के पास 44, ठाकरे गुट के पास 16 व शरद पवार गुट के पास 13 वोट है. जिसके चलते मविआ के कुल वोटों की संख्या 73 होती है, जिसके दम पर महाविकास आघाडी के तीनों प्रत्याशियों को 24-24 वोट आराम से मिल सकते है. ऐसे में मविआ प्रत्याशियों की जीत निश्चित मानी जा रही है. उधर दूसरी ओर भाजपा के पास 103 विधायक है. जिनके वोटों के दम पर भाजपा अपने 4 प्रत्याशियों को जीत दिला सकती है. लेकिन भाजपा ने 5 प्रत्याशी खडे करते हुए निर्दलियों का भी साथ लेकर 585 को जीताने की तैयारी शुरु कर दी है. इसके अलावा अजीत पवार गुट के पास 42 विधायक है. ऐसे में उन्हें भी अपने दोनों उम्मीदवारों की जीत के लिए 4 अतिरिक्त वोटों की जरुरत पडेगी. वहीं शिंदे गुट के पास कुल 50 विधायक है. इसके चलते शिंदे गुट के दोनों प्रत्याशी जीत सकते है. यदि महायुति के स्तर पर विचार किया जाये, तो महायुति के पास कुल 195 विधायक है. जिनके दम पर महायुति के 8 उम्मीदवार जीत सकते है और 9 वे उम्मीदवार की जीत हेतु महायुति को 12 वोटों की जरुरत पडेगी. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि, महायुति द्वारा निर्दलीयों को अपने पाले में करने के साथ ही विपक्षी दलों के विधायकों को क्रॉस वोटींग करने हेतु मनाया जाएगा. यदि क्रॉस वोटींग होती है, तो इसका नुकसान महायुति या महाविकास आघाडी में से किसी को भी हो सकता है. क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में काफी हद तक राजनीतिक समीकरण और विधायकों की मानसिकता बदल गई है. ऐसे में सेफ गेम खेलने हेतु कुछ विधायकों द्वारा क्रॉस वोटींग करने की भी संभावना है. लेकिन सत्ता पक्ष अथवा विपक्ष में से किसके विधायक क्रॉस वोटींग करते है, यह देखना दिलचस्प होगा.
* कौन-कौन है चुनावी मैदान में?
भाजपा – पंकजा मुंडे, परिणय फुके, सदाभाउ खोत, अमित बोरखे, योगेश टिलेकर.
राकांपा अजीत पवार गुट – शिवाजीराव गर्जे, राजेश बिठेकर.
शिवसेना – कृपाल तुमाने, भावना गवली.
शिवसेना उबाठा – मिलिंद नार्वेकर
शरद पवार गुट पुरस्कृत – जयंत पाटिल (शेकाप)
कांग्रेस – प्रज्ञा सातव