अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विदर्भ की सीटों को लेकर घमासान

डैमेज कंट्रोल करने चेन्नीथला मातोश्री पर

* बात बनने का समाचार, सीट शेयरिंग की बैठक शुरू
मुंबई / दि. 19- विदर्भ की विधानसभा सीटों को लेकर कांग्रेस और शिवसेना उबाठा के संबंधों में आयी खटास को दूर करने राज्य प्रभारी रमेश चेन्नीथला आज दोपहर उध्दव ठाकरे से बातचीत करने मातोश्री बंगले पर पहुंचने का समाचार है. 9 सीटों को लेकर उध्दव ठाकरे अड गये हैं. जिसमें अमरावती की दर्यापुर सुरक्षित सीट का समावेश रहने का दावा खबर में किया गया है. बता दें कि मविआ में तीनों प्रमुख दलों शिवसेना उबाठा, कांग्रेस और राकांपा शरद पवार में 260 स्थानों पर गठबंधन तय हो गया. अब मात्र 28 स्थानों को लेकर बातचीत चल रही हैं.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम और पूर्व विदर्भ मिलाकर 62 सीटें हैं. जिनमें से अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी अथवा गठजोड के राज्य में सत्ता स्थापना की संभावना बताई जा रही है. इन्ही में 9 स्थानों को लेकर उध्दव ठाकरे का आग्रह है. गत तीन सप्ताह में 12 मैराथन मीटिंग मविआ की हो चुकी है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, नागपुर संभाग की कुछ सीटें छोडने तैयार नहीं है. इसी के कारण सहमति नहीं होने की जानकारी दी गई. शुक्रवार की बैठक में कांग्रेस और शिवसेना उबाठा के बीच रार- तकरार बढ गई थी. नेताओं में नोकझोक हो गई थी. तब उध्दव ठाकरे को कहना पडा था कि टूट जाए, इतना किसी विषय को न खीेंचे. संजय राउत भी नाना पटोले से बैठक में ही भिड गये थे. ऐसे में कांग्रेस के राज्य प्रभारी चेन्नीथला आज मातोश्री पहुंचे. चेन्नीथला ने हालांकि कहा कि वे उध्दव ठाकरे की तबियत का हाल चाल पूछने आए हैं.
दोपहर को प्राप्त ताजा खबर के अनुसार मविआ में तकरार दूर हो गई है. सीट शेयरिंग को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आज दोपहर शुरू हो गई. शाम तक चर्चा पश्चात निर्णय होने की संभावना मविआ सूत्रों ने व्यक्त की.

Back to top button