अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जैन बंधुओं का पहला महाकुंभ फरवरी में चांदवड में होगा

नाशिक/दि.2 – प्रयागराज कुंभमेले के बाद अब नाशिक में 2027 में होने वाले सिंहस्थ कुंभमेले के लिए करोडों श्रद्धालुओं की उपस्थिति का नियोजन शुरु है. लेकिन इसके पूर्व जैनबंधुओं का देश का पहला कुंभमेला चांदवड तहसील के मालसाने में 27 एकड परिसर में साकार हुए णमोकार तीर्थ में 6 फरवरी से 22 फरवरी 2026 की कालावधि में होने वाला है. इस महाकुंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मुख्यमंत्री देवेंंद्र फडणवीस को निमंत्रण दिया गया है.
चांदवड के निकट मालसाने में जैनबंधुओं ने साकार किया णमोकार तीर्थ में 6 फरवरी से यहां निर्मित 3100 जैन तीर्थकरों की मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा समारोह व महामस्तकाभिषेक समारोह निमित्त जैनबंधुओं का भी कुंभ संपन्न होने वाला है. इस समारोह के लिए देशभर के जैन समाज के 25 शीर्ष आचार्य, 400 मुनी और 81 प्रतिष्ठाचार्य सहित लाखोंजन बंधुओं की उपस्थिति रहेगी, ऐसी जानकारी आचार्य श्री देवनंदीजी महाराज ने दी है.

Back to top button