सरकार ने मीठा बोलकर गला काट दिया
मनोज जरांगे ने बजट को लेकर की सरकार की आलोचना

* एक बार फिर मुंबई मार्च निकालने की दी चेतावनी
छत्रपति संभाजी नगर/दि. 11 – मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल ने गत रोज राज्य के डेप्युटी सीएम व वित्तमंत्री अजित पवार द्वारा पेश किए गए बजेट की आज आलोचना करने के साथ ही बजट को लेकर महायुति सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मनोज जरांगे पाटिल के मुताबिक सरकार ने लाडली बहनों को इस बजट में कुछ भी नहीं दिया है. उलटे अपात्रता के नाम पर लाडली बहनों को इस योजना से बाहर निकाला जा रहा है. यह तो सीधे-सीधे मीठा-मीठा बोलकर गला काटने की तरह है. साथ ही मनोज जरांगे पाटिल ने एक बार फिर मुंबई जाकर आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा कि, इस समय काफी तेज धूप पड रही है अन्यथा इसी वक्त मुंबई जाकर सरकार को जोरदार झटका दिया जाता.
सरकार की ओर से प्रस्तुत बजट में किसानों के लिए कर्जमाफी व गरीबों के आरक्षण को लेकर कोई घोषणा नहीं रहने की बात कहते हुए मनोज जरांगे ने कहा कि, सरकार द्वारा महाराष्ट्र की जनता के साथ साफ तौर पर जालसाजी की जा रही है और चुनाव से पहले दिए गए एक भी आश्वासन को सरकार ने पूरा नहीं किया.