सत्ता मिलते ही किसानों व बहनों को भूली सरकार
महायुति पर कांग्रेस ने साधा निशाना

मुंबई /दि.15- राज्य की महायुति सरकार ने केवल चुनाव के लिए किसान और वोटो के लिए लाडली बहन की नई कहावत को चरितार्थ किया है और चुनाव में जीत मिलते ही महायुति किसानों व लाडली बहनों को भूल गई है, इस आशय के शब्दो में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने महायुति सरकार पर निशाना साधा है.
अपने एक्स अकाउंट के जरिए महायुति पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि, विधानसभा चुनाव से पहले महायुति ने सत्ता मिलने पर लाडली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह देने और किसानों को कर्जमाफी का लाभ देने का आश्वासन दिया था. लेकिन सत्ता मिलते ही राज्य की आर्थिक परिस्थिति का हवाला देते हुए महायुति सरकार ने लाडली बहन योजना व किसानों कर्जमाफी को लेकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड लिया है. साथ ही जहां एक ओर विविध कारण बताते हुए लाडली बहनों को योजना से बाहर किया जा रहा है. वहीं किसानों को कर्ज की रकम अदा करने के लिए कहा जा रहा है. यह सीधे-सीधे आम जनता के साथ विश्वासघात है.