अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लाडली बहनों को सरकार देती डबल गिफ्ट

महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जमा होगी सम्मान निधि

* मंत्री अदिती तटकरे की पोस्ट को लेकर जबरदस्त चर्चा
* एक साथ मिलेगी दो माह की निधि, रकम को लेकर उत्सुकता
मुंबई/दि. 5 – महाराष्ट्र में महायुति के नई सरकार के दुबारा गठित होने से पहले ही चर्चा में रहनेवाले ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. जिसके मुताबिक आगामी 8 मार्च से पहले 7 मार्च की शाम तक यानी महिला दिवस की पूर्वसंध्या पर योजना में पात्र रहनेवाली महिलाओं के बचत खातों में इस योजना के तहत दो माह की सम्मान निधि एक साथ जमा कराई जाएगी. जिसे लेकर राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री अदिती तटकरे ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि, राज्य सरकार द्वारा अपनी लाडली बहनों को महिला दिवस पर डबल गिफ्ट देने की तैयारी कर ली गई है.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार द्वारा लाडली बहन योजना के जरिए राज्य की लाखों महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए देने की शुरुआत की गई थी परंतु फरवरी माह में इस योजना का लाभ महिलाओं के खाते में जमा नहीं होने तथा योजना के लिए पात्र व अपात्र महिलाओं की पडताल शुरु होने के चलते योजना को लेकर काफी हद तक संभ्रम पैदा हो गया था. वहीं अब मंत्री अदिती तटकरे ने लाडली बहन योजना को लेकर एक बडी घोषणा की है. जिसमें कहा गया है कि, आगामी 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर लाडली बहनों के खाते में फरवरी व मार्च माह की किश्त के तौर पर एक साथ 3 हजार रुपए जमा कराए जाएंगे.
पता चला है कि, फरवरी माह की किश्त लाडली बहनों के खाते में जमा कराने हेतु वित्त विभाग द्वारा महिला व बाल विकास विभाग की ओर निधि वर्ग की गई थी. परंतु कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते लाडली बहनों को योजना का लाभ आवंटित करने में विलंब हो गया था. लेकिन अब महिला दिवस का औचित्य साधते हुए सरकार ने फरवरी माह की प्रलंबित किश्त के साथ ही मार्च माह की किश्त को एक साथ अदा करने का निर्णय लिया है. इसके चलते आगामी 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर योजना हेतु पात्र सभी महिलाओं के खाते में एक साथ 3 हजार रुपए की रकम जमा हो जाएगी.
ज्ञात रहे कि, विधानसभा चुनाव के समय महायुति की ओर से दावा किया गया था कि, दुबारा सत्ता में आने पर महायुति सरकार द्वारा लाडली बहन योजना की निधि में वृद्धि करते हुए पात्र महिला लाभार्थियों को 1500 रुपए की बजाए 2100 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. ऐसे में अब राज्य में दुबारा महायुति की सरकार के अस्तित्व में आने पर लाडली बहनों द्वारा इस योजना के तहत खुद को वृद्धिंगत अनुदान राशि मिलने की भी बडी बेसब्री के साथ प्रतीक्षा की जा रही है.

Back to top button