मुंबई/दि.27 – राज्य के वैद्यकीय शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर राज्य में चल रहे आंदोलन के बारे में सरकार की भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि, सरकार पहले से मराठा समाज को आरक्षण देने के पक्ष में रही है और इस मांग को पूरा करने के संदर्भ में तमाम आवश्यक कानूनी पहलूओं को भी जांचा व परखा जा रहा है, ताकि मराठा समाज को स्थायी आरक्षण दिया जा सके. इस बात से सरकार ने राज्य पीछडावर्गीय आयोग को भी अवगत कराते हुए अपनी गंभीरता दर्शा दी है तथा मराठा आंदोलकों से भी सरकार द्वारा प्रत्येक बात सांझा की जा रही है.