सरकार को सोमनाथ की मां का शाप लगेगा
विधायक जितेंद्र आव्हाड सभागृह में हुए आक्रामक

* संतोष देशमुख हत्याकांड को लेकर भी साधा निशाना
मुंबई/दि.25 – राज्य विधान मंडल के जारी बजट सत्र दौरान अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने परभणी में घटित सोमनाथ सूर्यवंशी मृत्यु मामले पर बेहद आक्रामक होते हुए कहा कि, सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिसवालों का बेशर्मी के साथ समर्थन करनेवाली सरकार को सोमनाथ सूर्यवंशी की मां का शाप लगेगा. साथ ही विधायक आव्हाड ने मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि, सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत पुलिस कस्टडी में होने के बावजूद भी उसकी मौत के लिए जिम्मेदार रहनेवाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उलटे सरकार पूरी बेशर्मी के साथ पुलिस का बचाव कर रही है. साथ ही आव्हाड ने यह भी कहा कि, जब तक संतोष देशमुख हत्याकांड के फोटो सामने नहीं आए थे तब तक कोई कार्रवाई भी नहीं हुई थी. यदि फोटो सामने नहीं आए होते तो धनंजय मुंडे ने इस्तीफा भी नहीं दिया होता और वे भी पूरी बेशर्मी के साथ पद पर बने रहे होते. जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि, केवल बीड जिले में ही एक वाल्मिक कराड नहीं है, बल्कि ऐसे कई वाल्मिक कराड राज्य के प्रत्येक जिले में है. लेकिन सरकार ऐसे लोगों को नियंत्रित करने हेतु कुछ भी नहीं कर रही. बल्कि राज्य में हिंदू-मुस्लिम दंगा भडकाते हुए प्रगतिशील महाराष्ट्र को जलाने व बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है.