लाडली बहनों को 2100 रुपए देने पर सरकार करेगी विचार

विप उपसभापति नीलम गोर्‍हे का कथन

जालना/दि.17- ढाई लाख रुपए से कम सालाना आय वाले परिवारों से वास्ता रखनेवाली महिलाओं के लिए राज्य सरकार ने लाडली बहन योजना चलानी शुरु की थी. जिसके तहत ऐसे परिवारों की महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए दिए जाते है. साथ ही इन महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह दिए जाने की घोषणा विधानसभा चुनाव के समय महायुति के नेताओं द्वारा की गई थी. परंतु इसे लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया. जिसके चलते विपक्ष द्वारा हमेशा ही महायुति पर निशाना साधा जाता है. वहीं अब शिवसेना नेत्री व विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्‍हे ने इसे लेकर एक बडा बयान देते हुए कहा कि, सरकार द्वारा बहुत जल्द लाडली बहनों को 2100 रुपए प्रति माह का अनुदान दिया जाएगा. साथ ही शिवसेना नेत्री गोर्‍हे का यह भी कहना रहा कि, विपक्ष ने झूठे नैरेटिव फैलाकर लोकसभा चुनाव में थोडीबहुत सफलता हासिल कर ली थी. परंतु विधानसभा चुनाव के समय विपक्ष के झूठ नहीं चल पाए. ऐसे में विपक्ष ने अब लाडली बहनों के बीच झूठ फैलाने का प्रयास करना शुरु कर दिया है.

Back to top button