अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

किसानों को बेभरोसे नहीं छोडेगी सरकार

डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने किया आश्वस्त

पुणे/दि.22 – खेती-किसानी को व्यवसाय का दर्जा देने का प्रयास किया जा रहा है और किसानों के आर्थिक स्वावलंबन हेतु नीति तय की जा रही है. ताकि आगे चलकर किसानों के मन में आत्महत्या का भाव ही पैदा न हो. अत: किसानों ने बिलकुल भी नाउम्मीद नहीं होना चाहिए. क्योंकि सरकार उन्हें भगवान भरोसे नहीं छोडनेवाली है, इस आशय का आश्वासन उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा दिया गया.
पुणे जिला प्रशासन व कृषि विभाग द्वारा ‘दिशा कृषि उन्नति की’ नामक पांच वर्षीय कृषि प्रारुप के विमोचन अवसर पर डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने उपरोक्त आश्वासन दिया. इस समय कृषिमंत्री माणिक कोकाटे, विधायक बापू पठारे, कृषि विभाग के प्रधान सचिव विकासचंद्र रस्तोगी, कृषि आयुक्त सूरज मांढरे, जिलाधीश जितेंद्र डुडी, कृषि संचालक रफिक नाईकवाडी, राज्य शिखर बैंक के प्रशासक विद्याधर अनासकर, मराठा चेंबर के महासंचालक प्रशांत गिरबने, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के देवदत्त रोकडे, बॉम्बे चेंबर ऑफ कॉमर्स के राजन राजे व चेतन डेडीया तथा जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी संजय काचोले उपस्थित थे.

Back to top button