अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

हेलीकॉप्टर बादलों में गया और हम घबरा उठे

अजीत दादा ने बताया मजेदार किस्सा

नागपुर/दि.17- प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तथा अजीत पवार ने आज आदिवासी बहुल गडचिरोली जिले में अनेक विकास कार्यो , परियोजना और उद्योग का भूमिपूजन किया. दोनों नागपुर से हेलीकॉप्टर से गडचिरोली गए. यह यात्रा आसान न थी. दोनों डीसीएम का हेलीकॉप्टर बादलों से घिर गया था. भटक गया था. जिससे अजित पवार कुछ देर के लिए घबरा उठे थे. उन्होंने स्वयं गडचिरोली के अपने भाषण में इस बात का मजेदार किस्सा बताया. अजित दादा ने बताया कि मैं तो घबरा गया था किंतु देवेन्द्र फडणवीस निश्चिंत थे. गपशप कर रहे थे. मुझे बता रहे थे कि ऐसे मेरे 6 अपघात हो चुके हैं. यह सुनकर और डर लगने लगा था.
पवार ने कहा कि उन्हें तो जहां भी देख रहा वहां बादल ही बादल दिखाई दे रहे थे. जब कि फडणवीस बेफिक्र अंदाज में बैठे थे. मैने उनसे कहा कि जरा बाहर देखो. कुछ दिखाई नहीं पड रहा है. न पेड दिख रहे न जमीन. हम बादलों में चल रहे है. फडणवीस ने टपाक से कहा कि चिंता न करें. मेरे से साथ ऐसा कई बार हुआ है. जबकि अजित दादा ने कहा कि वे पूरे मार्ग में पांडुरंग का जाप करते रहे. पांडूरंग,पांडुरंग कर यहां पहुंचे. यह महाराज (देवेन्द्र फडणवीस) मुझे उपदेश दे रहे थे. चिंता न करें. सही में यहां तक पहुचें तब तक फडणवीस निश्चिंत थे. गडचिरोली करीब आया और जमीन दिखने लगी तब जान में जान आयी.

Related Articles

Back to top button