पुणे/ दि.28- पिछले सप्ताह ठंड के कारण कांप रहे विदर्भ सहित प्रदेश के अधिकांश भागों में बादल छाने के कारण जाडे से राहत मिली है. यह राहत अगले सप्ताह जारी रहेगी. वहीं अंग्रेजी नववर्ष की शुरूआत में वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण कुछ जगहाेंं पर बारिश का अंदाजा मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. दक्षिण से आ रही हवाओं के कारण भी ठंड का जोर कम हुआ है. अमरावती, अकोला में पारा 14, 15 डिग्री तक बने रहने की संभावना 2 जनवरी तक व्यक्त की गई है. उत्तर महाराष्ट्र के धुले और जलगांव जिले में कुछ जगहों पर हल्की बरसात हो सकती है. सबेरे और रात को ठंड तेज महसूस की जा रही थी. वही दोपहर में पारा 30-32 डिग्री दर्ज किया जा रहा था. मौसम विभाग का अंदाज है कि अगले सप्ताह ठंड बढेगी.