अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नियम के कारण दी थी अपहरण की शिकायत

पूर्व मंत्री के पुत्र का प्रकरण

* बैंकांक जाते समय अधबीच में लौटाया प्लेन
पुणे/ दि. 12- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत के पुत्र ऋषिराज का बैेंकांक के लिए उडा विशेष प्लेन अधबीच से वापस बुलाने के लिए बेटे के अपहरण की शिकायत नेताजी ने की थी. यह खुलासा इस मामले के राज्यभर में बडे चर्चित होने के बाद किया गया. पुलिस ने बताया कि डीजीसीए के नियमों के कारण एक बार उडान भर चुके प्लेन को अधबीच से लौटाने के लिए ठोस वजह बतानी पडती है. ऐेसे में मंत्री रह चुके सावंत को बेटे के अगवा होने की शिकायत और चिल्लपो करनी पडी.
गौरतलब है कि दो रोज पहले खबर उडी थी कि ऋषिराज सावंत का अपहरण हो गया है. जिसके बाद खलबली मची. फिर बताया गया कि वह अपने मित्रों के साथ 68 लाख रूपए खर्च कर विशेष प्लेन से बैंकांक जा रहा था. उसका बैंकांक जाना उसके पिता तानाजी सावंत और माताजी को बिल्कुल पसंद नहीं था. इसलिए आनन-फानन में मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ ही केन्द्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल से संपर्क कर विमान को लौटने पर विवश किया गया. सिंहगढ थाने में इस बारे में अपराध दर्ज किया गया था. ऋषिराज सावंत अपने मित्र संदीप वसेकर एवं प्रवीण उपाध्ये के साथ सैर सपाटे के लिए जा रहे थे.

Back to top button