अन्य शहरबुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते हुए प्रेमी ने गटका जहर

सिंदखेड राजा के वरदडी गांव की घटना

बुलढाणा/दि.21 – समिपस्थ सिंदखेड राजा के वरदडी गांव में समाधान आटोले नामक युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते हुए जहर गटककर आत्महत्या कर ली. जिससे पूरे परिसर में हडकंप व्याप्त है. पता चला है कि, प्रेमिका द्वारा छोडकर चले जाने से आहत होकर पहले से विवाहित रहनेवाले समाधान आटोले ने यह आत्मघाती कदम उठाया.
जानकारी के मुताबिक पहले से विवाहित रहनेवाले समाधान आटोले का अपने ही गांव में रहनेवाली 25 वर्षीय युवती के साथ प्रेमसंबंध चल रहा था और समाधान ने उक्त युवती को कई माह पहले अपने घर पर लाया था. जहां वे पति-पत्नी की तरह साथ रहा करते थे. परंतु विगत 13 मार्च को समाधान की उक्त प्रेमिका समाधान के घर से चली गई. जिससे आहत होकर समाधान ने 20 मार्च को इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाते हुए जहर गटक लिया और आत्महत्या कर ली. जिसकी जानकारी मिलते ही सिंदखेड राजा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.

Back to top button