बुझते दीये की तरह है महायुति सरकार
राकांपा शरद पवार गुट के जयंत पाटिल ने कसा तंज
मुंबई/दि.11 – जिस तरह से कोई भी दीया बुझते समय बहोत अधिक फडफडाता है, लगभग वैसे ही अवस्था इस समय राज्य की महायुति सरकार की हो चली है और इस सरकार का दीया भी बहुत जल्द बुझने वाला है. यह अभी से तय है. इस आशय के शब्दों में राकांपा शरद पवार गुट के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने राज्य की महायुति सरकार पर तंज कसा. जयंत पाटिल के मुताबिक लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखकर विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार को 94 हजार करोड रुपयों के पूरक मांगे सदन मं रखनी पड रही है तथा जहां पर 20 रुपए का खर्च होना अपेक्षित है. वहां सरकार द्वारा 100 रुपए खर्च किये जा रहे है. साथ ही खुद सरकार ही पावस सत्र के दौरान सदन को नहीं चलने देना चाह रही है, ताकि विपक्ष किसी भी तरह से सरकार को घेर न सके. परंतु लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी महायुति सरकार को निश्चित तौर पर हार का सामना करना पडेगा.