अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पीएम के माफी मांगते ही खत्म हुआ मामला

मालवण को लेकर विधायक पंकजा मुंडे का कथन

* विवाद जारी रहने को बताया राजनीति का हिस्सा
पुणे /दि.4- मालवण के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला ढह जाना निश्चित तौर पर एक दुर्भाग्यजनक घटना है. जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माफी मांगने के साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति रहने वाले अपने आदर व प्रेम को भी प्रदर्शित किया है. साथ ही इस घटना की जांच के आदेश भी जारी किये गये है. ऐसे में इस घटना को लेकर होने वाला होहल्ला रुक जाना चाहिए था. परंतु बावजूद इसके कुछ लोगों द्वारा केवल अपनी राजनीति को चमकाने के लिए इस मुद्दे को हवा दी जा रही है. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा नेत्री व विधायक पंकजा मुंडे द्वारा किया गया.
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुणे निर्वाचन क्षेत्र की जिम्मेदारी रहने वाली विधायक पंकजा मुंडे ने पुणे दौरे पर रहते समय पत्रकारों से संवाद साधते हुए उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही कहा कि, मालवण मुद्दे को लेकर अब कुछ भी कहने या करने के लिए शेष नहीं है. इस समय महाराष्ट्र को महिला मुख्यमंत्री निकट भविष्य में कब मिल पाएगी. यह सवाल पूछे जाने पर उन्होंने पत्रकारों को हंसी मजाक वाले अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि, अब आप लोग मेरे जरिए खबर निकालने का प्रयास कर रहे हो. साथ ही पंकजा मुंडे ने इस बारे मेें ज्यादा कुछ कहने से भी मना कर दिया.

 

Related Articles

Back to top button